Mujhe sapne dikhaao mat...
मुझे सपने दिखाओ मत, कि सपने टूट जाते हैं,
न अपनापन दिखाओ तुम, कि अपने छुट जाते हैं।
न खो जाना सुरीली तान में, फूल कहते हैं,
भ्रमर हमको रसीले गीत गाकर, लूट जाते हैं।
कहानी सिन्धु-मंथन की, यही फ़िर-फ़िर बताती है,
सुधा लेकर, हलाहल के पिलाए, घूँट जाते हैं।
कल रात रो-रोकर बताया एक बच्चे ने,
घरौंदे मत बना लेना घरौंदे टूट जाते हैं।
किनारे कह रहे थे हमसे, लौट कर आती नहीं लहरें,
वचन सौं-सौं मिले हों पर निकल सब झूठ जाते हैं।
मुझे सपने दिखाओ मत, कि सपने टूट जाते हैं।
न अपनापन दिखाओ तुम, कि अपने छुट जाते हैं।
न खो जाना सुरीली तान में, फूल कहते हैं,
भ्रमर हमको रसीले गीत गाकर, लूट जाते हैं।
कहानी सिन्धु-मंथन की, यही फ़िर-फ़िर बताती है,
सुधा लेकर, हलाहल के पिलाए, घूँट जाते हैं।
कल रात रो-रोकर बताया एक बच्चे ने,
घरौंदे मत बना लेना घरौंदे टूट जाते हैं।
किनारे कह रहे थे हमसे, लौट कर आती नहीं लहरें,
वचन सौं-सौं मिले हों पर निकल सब झूठ जाते हैं।
मुझे सपने दिखाओ मत, कि सपने टूट जाते हैं।
Comments